Uncategorized

यूपी विधानसभा का घेराव को लेकर अजय राय समेत कई दिग्गज नेता हाउस अरेस्ट

यूपी विधानसभा का घेराव को लेकर अजय राय समेत कई दिग्गज नेता हाउस अरेस्ट

♦लखनऊ (रणभेरी): यूपी के लखनऊ में आज विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए लखनऊ में पार्टी कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी कांग्रेस नेताओं को नजरबंद किया जा रहा है। लखनऊ आ रहे नेताओं को पुलिस लौटा रही है। दरअसल, खाद की कालाबाजारी, महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस यूपी में प्रोटेस्ट कर रही है और योगी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय समेत चार दर्जन कांग्रेस नेताओं को नोटिस दिया गया है। लखनऊ में धारा 163 लागू कर दी गई है।

वहीं, लखनऊ में कांग्रेस कार्यालय के बाहर आरएएफ (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। कांग्रेस कार्यालय के बाहर मौजूद नेताओं की गिरफ्तारी की तैयारी शुरू कर दी है गई। उन्हें बस में बैठाकर इको गार्डेन ले जाया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए नुकीली बैरीकेडिंग की गई है। ये सरकार हमारे कार्यकर्ताओं को मारना चाहती है। गाजीपुर बॉर्डर पर हमारे कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है लेकिन हम इस सबके बाद भी विधानसभा में प्रवेश करेंगे। इस बीच पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, निवर्तमान प्रदेश महासचिव संगठन अनिल यादव, दिनेश सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा वरिष्ठ नेताओं को नोटिस भेजा है। इन नेताओं के घर पर शाम से ही पुलिस का पहरा लगा दिया है।कांग्रेसियों की गिरफ्तारी शुरू

पुलिस द्वारा भेजे नोटिस में कहा गया है कि विधानसभा का तृतीय सत्र चल रहा है। इसमें घेराव से कानून व्यवस्था व विशिष्ट लोगों की सुरक्षा व्यवस्था के लिये गम्भीर खतरा पैदा हो सकता है। इसलिए निषेधाज्ञा अन्तर्गत धारा-163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता प्रभावी है। ऐसे में कोई घेराव, धरना व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जाता है तो आपके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी को देखते हुए विधान सभा घेराव का कार्यक्रम तय किया गया है। विभिन्न जिलों से हजारों कार्यकर्ता लखनऊ पहुंच चुके हैं। वे पुलिस प्रशासन के इस दमनकारी रवैया से पीछे नहीं हटेंगे। जैसे मोदी सरकार ने किसानों को रोकने के लिए कांटों की दीवार खड़ी की थी वैसे ही योगी सरकार ने विधानसभा घेरने जाने वाले कांग्रेसजनों की राहों पर कांटे बिछा दिए हैं। किंतु इस कायराना हरकत से हम डरने वाले नहीं हैं। ना ही ये कांटों वाले ऊंचे-ऊंचे बैरिकेड्स हमारे हौसले और हिम्मत को डिगा पाएंगे। हम इन कांटों को फूल समझकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे। हर हाल में हम विधानसभा का घेराव करके ही रहेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!