शाहरुख खान को धमकाने वाला फैजल आज से पुलिस कस्टडी मे
शाहरुख खान को धमकाने वाला फैजल आज से पुलिस कस्टडी मे

रायपुर। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती की मांग करने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने मंगलवार को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम फैजान खान? फैजान खान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का रहने वाला है. फैजान का नाम सामने आते ही बांद्रा पुलिस रायपुर के लिए रवाना हो जाती है. वहां पुलिस स्टेशन बुलाकर उससे पूछताछ की जाती है. पूछताछ में वो बताता है कि वो पेशे से वकील है. ऐसा लग ही रह था कि शाहरुख को धमकी देने वाला गिरफ्त में आ गया, तभी इस मामले में एक नया मोड़ सामने आता है. पूछताछ में फैजान ये कहता है कि उसने धमकी नहीं दी है.है, और उसने शाहरुख खान से 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी। इस घटना के बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से पकड़ा और गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया।