क्राइम

दीपावली तक शहर की सुरक्षा पर विशेष नजर, SP ने ली क्राइम मीटिंग

SP ने ली क्राइम मीटिंग

Varanasi. वाराणसी

दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कमिश्नरेट के सभी पुलिस अधिकारियों और थानाध्यक्षों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। सोमवार को हुई बैठक में उन्होंने आदेश दिया कि धनतेरस से दीपावली तक हर पुलिसकर्मी शाम से रात तक सड़कों पर नजर आएं। खासतौर पर आभूषण की दुकानों और बैंकों के आस-पास पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाए और अतिरिक्त सतर्कता रखी जाए। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया कि ज्वाइंट सीपी, एडिशनल सीपी, सभी डीसीपी और एडीसीपी फोर्स के साथ शाम के समय गश्त करें। उन्होंने बताया कि वह स्वयं भी संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करेंगे और पुलिस कर्मियों की तैनाती की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।

इसके साथ ही सभी एसीपी को अपने क्षेत्र के थानाध्यक्षों और चौकी इंचार्जों के साथ मिलकर सुरक्षा के हर पहलू पर ध्यान देने को कहा गया है। फैंटम दस्ते और पीआरवी कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। जाम की समस्या से बचने के लिए थानाध्यक्षों को यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिया कि हाल के दिनों में जेल से जमानत पर छूटे चोरी, लूट और अन्य अपराधों के आरोपियों की गतिविधियों का सत्यापन थाना स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। शहर की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी तरह की चूक न होने पाए, इस पर जोर दिया गया है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!