लोकल न्यूज़
सिद्धार्थनगर में सामूहिक विवाह में खराब क्वालिटी का सामान देने पर भड़के BJP सांसद जगदम्बिका पाल
खराब क्वालिटी का सामान देने पर भड़के BJP सांसद
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में खराब क्वालिटी का सामान देने की शिकायत मिलते ही बीजेपी सांसद जगदम्बिका पाल ने समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया और सबके सामने फटकार लगाई. पाल ने कहा कि ‘पिछले विवाह समारोह में भी तुमने खराब क्वालिटी का सामान दिया था. इस बार भी खराब क्वालिटी का सामान दिए.’
यूपी के सिद्धार्थनगर जिले के बीएसए ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, जहां 412 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरियागंज से बीजेपी के सांसद जगदम्बिका पाल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद जब सांसद अपने वाहन की तरफ जा रहे थे तभी किसी ने वर-वधू को उपहार स्वरूप दिए जाने वाले 20 हजार रुपये के समान की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत कर दी