
ज्येष्ठ के महीने में आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इस दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि ज्येष्ठ के महीने में ही भगवान राम से उनके दूत हनुमान की मुलाकात हुई थी
बड़ा मंगलवार ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की उपासना परम पुण्यकारी बताई गई है. इस महीने आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहा जाता है. इस दिन बजरंगबली के भक्त उनकी पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगते हैं. मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने के मंगलवार को ही भगवान राम से उनके दूत हनुमान की मुलाकात हुई थी. भक्त और भगवान के इसी मिलन की तिथि को उत्सव के रूप में मनाने की परंपरा है. यह परंपरा त्रेतायुग से जुड़ी हुई है. 28 मई यानी आज पहला बड़ा मंगल है.