Uncategorized
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मृत्यु
पथरा थाना क्षेत्र के मनिकौरा तिवारी गांव में जहरीला पदार्थ खाने से रविवार रात एक विवाहिता की मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन की जुटी है। क्षेत्र के मनिकौरा तिवारी गांव निवासी पुष्पा (27) पत्नी संजय घर में कुछ कहासुनी के बाद दिन में बाजार गईं थीं। घर लौटीं तो उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। स्थिति खराब देख परिजन एंबुलेंस से सीएचसी तिलौली ले गए। जहां डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां देर रात में उनकी मृत्यु हो गई। विवाहिता का मायका खेसरहा थाना क्षेत्र के ग्राम सउरहा में है। जिसका विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था। मृतका की दो पुत्रियां हैं। प्रभारी निरीक्षक भाग्यवती पांडे ने बताया कि इस संबंध में हमें कोई तहरीर नहीं मिली है। मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।