जनपद महराजगंज के सिंदूरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क पार करते समय पिकअप के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके मौत हो गई।
एक व्यक्ति सड़क पार करते समय पिकअप के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके मौत हो गई।

सिंदुरिया (महराजगंज)ज
नपद महराजगंज के सिंदूरिया थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति सड़क पार करते समय पिकअप के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके मौत हो गई।
आज रविवार की देर शाम महराजगंज जनपद के सिंदुरिया मुख्य चौराहे पर सड़क पार करते समय निचलौल की तरफ से आ रही एक पिकअप की चपेट मे आ जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति का चेहरा चोट से लुहूलुहान हो जाने से पहले तो उसकी पहचान नही हो सकी है। बाद कुछ लोगों द्वारा पहचान किया गया। विशाल सेठ निवासी सुल्तानपुर के रूप में मृतक व्यक्ति की पहचान हुई है। मौके पर तैनात पुलिस उसे जगदौर सरकारी अस्पताल पर ले गयी जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया तथा पिकअप एवं उसके चालक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कुमार वर्मा ने बताया की सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को उपचार हेतु सीएचसी जगदौर भेज दिया गया जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया है। फिलहाल पिकअप और चालक को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।