डुमरियागंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल की शानदार जीत से क्षेत्र में जश्न का माहौल है। पाल की जीत से पार्टी कार्यकर्ताओं सहित समर्थकों में भी हर्ष व्याप्त है। लगातार चौथी बार जीत का रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले जगदंबिका पाल के पक्ष में चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही क्षेत्र में समर्थकों ने खुशियां मनायी। उसका कस्बे में भाजपा समर्थकों ने आपस में मिठाइयां खिलाकर और एक दूसरे के गले मिलकर खुशियों का इजहार किया। उसका नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन हेमंत जायसवाल के आवास पर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर और मिठाइयां खिलाकर गले मिलकर जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर राकेश आर्य,आशीष शुक्ल, शिवसरन चौरसिया, गयादीन गुप्ता, सुरेन्द्र कुमार पांडेय, सच्चिदानंद चौबे, पन्ना लाल यादव, दर्पण जायसवाल, सुनील जायसवाल, धर्मेन्द्र चौरसिया, सूरज मोदनवाल, सोनूचौरसिया, दिनेश जायसवाल, मनोज गुप्ता, गुड्डू पटवा, सत्य प्रकाश शाही आदि लोग शामिल रहे। इसीक्रम में समाजसेवी श्रीधर पांडेय, अनूप छापडिय़ा, संतोष शुक्ल, राकेश सिंह, बालकुंद खेतान, रमेश दुबे, सत्य नारायण जायसवाल आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई ज्ञापित किया है।