डुमरियागंज के सेमुआडीह, बगाड़ी घाट और पेंदा पूरवा के तिलकाना में हो रहा था अवैध खनन
तिलकाना में हो रहा था अवैध खनन
डुमरियागंज। खनन माफियाओं पर रविवार को प्रशासन की टीम ने तीन स्थानों से अवैध खनन के आरोप में दो जेसीबी तथा चार ट्रैक्टर-ट्रॉली पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित के निर्देश पर अवैध मिट्टी खनन करने वालों पर तहसीलदार डॉ. संतराज सिंह व नायब तहसीलदार महबूब आलम ने जहां शनिवार की रात को माली मैनहा की राप्ती नदी तट तट से एक लोडर और मिट्टी लदी हुई तीन ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा था। वहीं रविवार की दोपहर डुमरियागंज क्षेत्र के बघाड़ी ताल पर एक जेसीबी तीन ट्रैक्टर व सेमुवाडीह में एक लोडर व एक ट्रैक्टर ट्रॉली तथा पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेंदा के राजस्व गांव तिलकहना गांव के उत्तर डुमरियागंज-बांसी राप्ती नदी के बंधे के पास अवैध रूप से हो रहे बालू और मिट्टी खनन के आरोप में एक जेसीबी मशीन पड़कर पुलिस को सुपुर्द करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में अवैध खनन की सूचना मिलने पर संबंधित के विरुद्ध तत्काल कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।