यूपी

भारत के सबसे कम दिन वाले मुख्यमंत्री जगदम्बिका पाल चौका लगाने के लिए है तैयार

सिद्वार्थनगर , भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद जगदम्बिका पाल भगवान गौतम बुद्व की धरती लोकसभा क्षेत्र डुमरियागंज मे लगातार तीन बार से सांसद चुने जा रहे है अबकी बार चौका लगाने के प्रयास मे है।

जगदम्बिका पाल की बात इसलिए हो रही है क्यों कि जब भी इतिहास देखा जायेगा तो इनका नाम हमेशा आयेगा क्यों कि ये एक दिन के लिए मुुख्यमन्त्री

बनाये गये थे और बहुत ही वरिष्ट नेता है।भारत के राजनीतिक इतिहास में जगदंबिका पाल का नाम सबसे कम दिन के मुख्यमंत्री के रूप में दर्ज है।

राजनीति से हट कर इनके द्वारा शिक्षा क्षेत्रो मे बहुत ही सराहनीय कार्य किये गये है।

उन्होंने बस्ती जिले के बनकटी में सूर्य बक्शा पाल गर्ल्स इंटर कॉलेज और सूर्य बक्शा पाल पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज की स्थापना की। जगदंबिका पाल ने पढ़ाई में एम.ए. (राजनीति‍ वि‍ज्ञान, प्राचीन और आधुनि‍क इति‍हास) और एलएलबी अवध विश्‍वविद्यालय तथा गोरखपुर विश्‍वविद्यालय से की है।

जगदंबिका पाल 1993-2007 तक लगातार तीन बार बस्ती निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भी रहे। 2024 लोकसभा चुनाव मे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुशल तिवारी से इनका सीधे मुकाबला है लेकिन मजे की बात ये है कि पिछली लोकसभा

चुनाव मे श्री पाल ने समाजवादी पार्टी तथा बसपा गठबन्धन के प्रत्याशी आफताब आलम गुड्डू को भारी मतो से पराजित करके हैर्टिक लगाया था और चौका लगाने के लिए तैयार है।

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी कुशल तिवारी से 13757 वोटो से आगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!